झुंझुनू. जिले के गुड़ा ढहर क्षेत्र में शुक्रवार को मारपीट के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर परिवादी पक्ष के लोगों की ओर से पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ढाणी कुतकपुरा गुड़ा ढहर निवासी पूर्णमल ने गुरुवार को गुढागौडजी थाने में गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में शाम को एक आरोपी मूलाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।