barmer-pregnant-woman-video-viral-in-social-media
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामालानी उपखंड में एक गर्भवती महिला के कपड़े फाड़ने, उससे छेड़छाड़ व मारपीट किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वारयल भी करवा दिया।
घटना गुडामालानी-गांव भाखरपुरा के रास्ते की 27 जुलाई 2019 की है, मगर पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। हालांकि डीएसपी गुडामालानी प्यारे लाल मीणा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।