Former Jammu and Kashmir chief minister Omar Abdullah today asked the centre to make a statement in parliament on the state's special status designation, after a meeting with Governor Satya Pal Malik this afternoon. Minutes after the meeting, Mr Abdullah told reporters the governor had assured him special status would not be scrapped, but insisted that it was the government that needed to clarify the its position on Article 35A.
जम्मू-कश्मीर में सियासी पारा गर्म है... अमरनाथ यात्रियों और टूरिस्ट्स को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने के एडवाजरी की गई तो सियासी पंडित सियासत करने में जुटे गए... जारी सियासी गहमागहमी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की.. राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात की. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से पूछा कि आखिरकार जम्मू-कश्मीर में हो क्या रहा है?