ब्रिटेन में डर्बी की रहने वाली भारतीय मूल की भाषा मुखर्जी (23) ने गुरुवार को मिस इंग्लैंड का ताज जीता। कुछ ही घंटे बाद उन्होंने बोस्टन के एक अस्पताल में बतौर जूनियर डॉक्टर करिअर की शुरुआत की। अब भाषा दिसम्बर में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। भाषा ने स्पर्धा से पूर्व कहा था- लोग सोचते हैं कि सुन्दर लड़कियां देखने के लिए होती हैं मगर हम सभी एक मकसद के लिए यहां हैं। हम कुछ बेहतर करना चाहते हैं।