गूंगा-बहरा होने का कर रहा था नाटक, लोगों ने पिटाई की तो सबकुछ बोलने लगाmob grabbed suspected youth and tied him to the tree and beat him fiercely

2019-08-03 4

हरियाणा के यमुना नगर के कस्बा बिलासपुर के गांव अजीजपुर में शुक्रवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति के दिखने से गांव के लोग दहशत में आ गए. गांव के लोगों ने इस व्यक्ति को भागते समय पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि व्यक्ति पहले तो गूंगा बना रहा और कुछ भी नही बोला. पिटाई के बाद भी उसने अपना मुंह नही खोला बाद में लोगों ने पेड़ के साथ रस्सियों से जकड़कर संदिग्ध को बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है और यहा क्यों छिप कर बैठा था इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.