WhatsApp has rolled out in India its ‘Frequently Forwarded’ feature, which tells users if a message has been forwarded multiple times. The feature targets to limit the spread of fake news on the platform.
व्हाट्सएप ने फेक मैसेज को रोकने के लिए अब तक अपने ऐप में कई बड़ा बदलाव कर चुका है। लेकिन अब एक और बड़ा अपडेट आया है जिसमें एक नया फीचर्स जोड़ा गया है। इसके जरिए एक साथ ज्यादा मैसेज भेजने पर लगाम लगेगी। यह कोशिश फेक मैसेज को भेजने से रोकने के लिए की गई है।