बॉलीवुड डेस्क. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा चुके विकी कौशल इन दिनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना के साथ समय बिता रहे हैं। गुरुवार के दिन उन्होंने सेना के कैम्प में जवानों के लिए रोटियां भी बनाईं। बीते दिनों उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी कि वो अगले कुछ दिनों तक भारत-चीन सीमा पर तवांग में जवानों के साथ रहेंगे। गौरतलब है कि विकी मेघना गुलजार के निर्देशन में बनने वाली सैम मानेकशॉ की फिल्म में भी नजर आएंगे। फिलहाल वे इंडो चाइना बॉर्डर पर एक चैनल के स्पेशल शो की शूटिंग कर रहे हैं।