होशंगाबाद. राज्य में हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पहाड़ी इलाकों में झरने और नदियों में पानी लबालब हो गया है। गुरुवार को पचमढ़ी में काजरी नदी में अचानक आए पानी से सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान सांसत में फंस गई। असल में, ये सभी लोग यहां नागपंचमी पर लगने वाले नागद्वारी मेले में जा रहे थे। वह काजरी नदी पार कर रहे थे कि अचानक बाढ़ आ गई, जिससे श्रद्धालु वहां फंस गए।