बूंदी. जिले के सेशन कोर्ट में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद चालानी गार्ड की बंदूक से गोली चल गई। घटना में खुद चालानी गार्ड और वहां मौजूद गार्ड इंचार्ज घायल हो गए। गोली चलने की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। बूंदी की कोतवाली थाना पुलिस और एडिशनल डीसीपी सतनाम सिंह मौके पर पहुंची। दोनों घायल कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।