औट-लुहरी एनएच-305 मार्ग पर पहाड़ गिरा

2019-08-02 292

कुल्लू. औट-लुहरी एनएच-305 मे लुहरी के समीप करशा में पहाड़ गिरने से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है जिसे आनी उपमंडल मुख्यालय सहित कुल्लू बंजार की तरफ से रामपुर शिमला की तरफ जाने वाले यात्री वाहन नहीं आ जा पा रहे हैं।