In the wake of reports on the additional movement of troops to Jammu and Kashmir, sources in the Ministry of Home Affairs Friday said periodic deployment was based on internal security in the state. The rumour about anything big is just a speculations.
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सियासी हलचत तेज हो गई है। केंद्र की ओर से 250 सुरक्षाबलों की कंपनियां यानि 25000 जवानों की तैनाती घाटी में की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को श्रीनगर के अंतिसंवेदनशील इलाकों में और घाटी के अन्य इलाकों में तैनात किया जा रहा है। हालांकि गृह मंत्रालय ने तैनाती पर लगाए जा रहे कयास को गलत बताया है।