मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भांगड़ी बरड़िया में एक खेत में अचानक एक मगरमच्छ घुस आया. ग्रामीणों की नजर जब उस मगरमच्छ पर पड़ी तो वे एकदम से घबरा गए. मगरमच्छ करीब 11 से 12 फीट लंबा है, जो खेत के पास एक छोटी सी खो में छिपा हुआ है. गांव वालों ने वन विभाग को इस बारे में सूचना दी. वहीं वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर और ग्रामीणों की मदद से उस मगरमच्छ को पकड़ लिया. मगरमच्छ का वजन करीब 250 किलो आंका गया है. मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गांधी सागर डैम में छोड़ा जाएगा. वन परिक्षेत्र सहायक अशोक तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया है. अब उसे गांधी सागर जलाशय में छोड़ा जाएगा.