राजस्थान के अजमेर शहर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई और इसके बाद सड़कों पर तेजी से बहते पानी ने लोगों में खलबली मचा दी. बाजार दरिया बन गए और पूरा शहर तरबतर हो गया. इस मूसलाधार बारिश में रेलवे स्टेशन भी पानी में डूब गया. शहर में चारों और पानी-पानी ही पानी नजर आया और इन नजारों ने 1975 में आई बाढ़ की याद ताजा कर दी. महज 3 घंटे में शहर में 112 एमएम बारिश हुई और इस दौरान कई इलाकों में घुटनों से ऊपर तक पानी आ गया है. बारिश, पानी भराव और तेज बहाव के कई वीडियो भी इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इनमें एक वीडियो में दुकान में भरे पानी में तैरते हुए दो युवक नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 'दुकान में बर्बादी फिर भी मजा लुटे वो है मारवाड़ी' के टाइटल के साथ तेजी से वायरल हो रहा है.