Rajya Sabha में Motor Vehicle Bill तो लोकसभा में उन्नाव पर हंगामा और क्या हुआ सदन में

2019-08-01 39

लोकसभा से इंसोल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड संशोधन बिल को पास कर दिया गया है... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिल रखते हुए कहा कि अब तक देश में डिफॉल्टरों के लिए स्वर्ग जैसे स्थिति थी. इस संशोधन बिल में 6 सेक्शन को लिया गया है जिसमें कॉरपोरेट ढांचे को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है

Videos similaires