The Supreme Court has ordered the cases related Unnao to be transferred to Delhi from Lucknow. CJI Gogoi's bench has asked the trial in all 5 cases to be completed within 45 days. The court has asked for daily hearings. Supreme Court has asked the Uttar Pradesh government to pay compensation of Rs 25 lakh to the victim by Friday.Supreme court has also asked CBI to finish probing the accident case within 7 days.
उन्नाव केस में सुप्रीम कोर्ट ने सख़्ती दिखाते हुए सभी पांच केस लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने इस मामले का ट्रायल 45 दिन में पूरा करने का आदेश दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार को आदेश दिया गया है कि वो पीड़िता को शुक्रवार तक 25 लाख रुपये पे करे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले की जांच सात दिन में पूरा करने को भी कहा है।
#supremecourt #unnaocase #Kuldeepsenger