अंशुला कपूर के कैम्पेन से जुड़े स्टार्स

2019-08-01 1,041

बॉलीवुड डेस्क. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला सोशल वर्क से जुड़ गई हैं। वे फैनकाइंड नाम से एक फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म से जरूरतमंदों के लिए पैसे जुटाएंगी। अंशुला इससे पहले भी इंटरप्राइज कामों में इंवॉल्व रही हैं। वे इससे पहले गूगल में काम कर चुकी हैं। बहरहाल, उनके प्लेटफॉर्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और प्राजकता कोली एसोसिएट हो गए हैं। अंशुला ने बताया, ‘हमारे प्लेटफॉर्म का विजन सिंपल है। फैंस अपने चहेते सेलेब्स से मिलेंगे। इसके तहत मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों के बीच पेंटबॉल, बेकिंग और क्रिकेट सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। हम उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तो लाएंगे। उनकी बात-मुलाकात को यादगार लम्हें में कन्वर्ट करेंगे। साथ ही जो पैसा जुटेगा, वह एक एनजीओ के जरिए जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे।