6वें फ्लोर की बालकनी से गिरा बच्चा, लोगों ने कंबल की मदद से बचाया

2019-08-01 1,886

दक्षिण चीन के चोंगक्विंग में 2 साल का बच्चा 6वें फ्लोर की बालकनी तक पहुंच गया। हाथ फिसला और बच्चा सीधे जमीन की ओर आ गिरा। लेकिन नीचे मौजूद लोगों ने बच्चे को कंबल की मदद से बचा लिया। बच्चे को जरा भी खरोंच नहीं आई। दरअसल, बच्चा अपनी दादी को देखते हुए बालकनी तक पहुंच गया था

Videos similaires