कांवड़ यात्रा के नाम पर घाट पर शराब के पेग बना रहे कांवड़िए, वीडियो वायरल

2019-08-01 37

hapur-kanwariyas-seen-drinking-liquor-at-garh-mukteshwar-ghat-video-goes-viral

नई दिल्ली। सावन के महीने में कांवड़िए गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हैं। कांवड़ियों के रूकने, खाने पीने का प्रबंध सरकार और स्थानीय लोग करते हैं। लेकिन शिवभक्ति के नाम पर कुछ कांवड़ियों ने इस यात्रा को शर्मसार किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कांवड़ियों की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे देखा जा सकता है कि ये शराब पी रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कांवड़ियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं इन तस्वीरों पर प्रशासन का कहना है कि कांवड़िए प्रतिबंधित जगह पर शराब पी रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हापुड़ जिले में कांवड़ियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि तमाम कांवड़ए गढ़ मुक्तेश्वर घाट पर शराब पी रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एएसपी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि कांवड़ियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीते हुए देखा जा सकता है, यह गैरकानूनी है। जिन लोगों की पहचान हुई है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी नशे में कांवड़ यात्रा करते हुए कांवड़ियों की तस्वीरे सामने आ चुकी हैं। यहां तक कुछ कांवड़ियों के चरस, गांजा पीने की खबरें भी सामने आई हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires