गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां के भौवापार में 102 करोड़ की कुल 35 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। योगी दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता से यही अपेक्षा है कि सरकार के अच्छे कामकाज की सराहना करने के साथ ही जहां खामियां दिखाई दें उन्हें लेकर सरकार को सचेत करें।