Raj Thackeray Meets Mamata Banerjee, Invites Her For 'Morcha Against EVM' in Mumbai MNS chief Raj Thackeray on Wednesday held a meeting with West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, seeking her support for his planned agitation against the use of EVMs in legislative elections held across the nation.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की है। कोलकाता में टीएमसी चीफ बनर्जी से मुलाकात के बाद ठाकरे ने बताया कि कहा कि मैं चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के मुद्दे पर उनसे मिलने आया हूं। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं ।