राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश

2019-08-01 6,301

जयपुर. गुरुवार सुबह से ही राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी है। अजमेर और पुष्कर में सुबह करीब दो घंटे लगातार हुई बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। इस दौरान कुछ इलाकों में पानी घुसने से बाड़ के हालात बन गए। अजमेर में एक युवक के बहने की खबर भी है। जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। वहीं, नागौर के पास परबतसर में भी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है।