युवक को रस्सी से बांध सरेराह घसीटा

2019-08-01 1,273

देवास. इटावा में पुलिस चौकी से 20 कदम की दूर पर बुधवार को पैसे के लेनदेन के चलते एक युवक राजेंद्र पिता विक्रमसिंह दरबार (38) निवासी त्रिलोक नगर को सरेराह बांध कर पीटा गया। जिनसे उधारी के रुपए लेने थे, वे युवक के पैर रस्सी से बांध कर कीचड़ में घसीटते हुए ले गए। युवक बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने बदमाशों से भिड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। गुंडागर्दी की हद तो तब हो गई, जब लोग उसे घसीटने के फोटो-वीडियो बनाने लगे तो आरोपियों ने उनके माेबाइल बंद करवा दिए। 

Videos similaires