वाराणसी. उन्नाव रेपकांड पीड़िता के साथ हुए कथित हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई हैं। गुरुवार को वाराणसी में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से फांसी के फंदे पर लटकाया गया। गुस्सा जाहिर करते हुए सपाइयों ने पुतले पर चप्पल भी मारे। सपा नेता व पूर्व पार्षद रविकांत ने कहा कि, इस मामले पर कोर्ट जल्द अपना फैसला दे।