अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर लगाए सी-सॉ झूले

2019-08-01 1,519

लॉस एंजिलिस. अमेरिका और मैक्सिको की सीमा हमेशा विवाद में रही है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नहीं चाहते कि मैक्सिको के अवैध नागरिक अमेरिका में बसें। ऐसे में कैलिफोर्निया के दो प्रोफेसरों ने ट्रम्प का विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने सीमा पर सी-सॉ झूले लगा दिए हैं, जिस पर बैठकर दोनों देशों के बच्चे और जवान झूल रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। 

Videos similaires