Triple Talaq Bill Rajya Sabha से पास, क्या बोले परेशान Asaduddin Owaisi ? | वनइंडिया हिंदी

2019-07-31 178

As many hailed the passage of triple talaq bill in the Rajya Sabha on Tuesday, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi said the bill is only a part of many of the attacks on Muslim identity and citizenship.Watch video

तीन तलाक विधेयक मंगलवार को राज्यसभा में पारित कर दिया गया. बिल के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून का रूप ले लेगा. वहीं एमआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिल पर प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. देखें वीडियो

#TripleTalaqBill #AsaduddinOwaisi