बाराबंकी. बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को आनंद भवन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक छात्रा ने कहा, अगर हम पुलिस से अपने ऊपर हो रहे जुर्म की शिकायत करें तो उन्नाव पीड़िता की तरह कोई एक्सीडेंट करा देगा। तो क्या होगा? छात्रा के इस सवाल पर एएसपी आरएस गौतम असहज दिखाई दिए। वह कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके। हालांकि, उन्होंने बार-बार दावा किया टोल फ्री नंबर 1090 व 181 पर आने वाली शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर शिकायतकर्ता की मदद की जाती है।