मुंबई. शहर के माटुंगा इलाके में किंग सर्कल के पास बुधवार दोपहर बेस्ट की बस में अचानक आग लग गई। आग पहले ड्राइवर केबिन में लगी और फिर कुछ ही देर में पूरी बस को आग के गोले में बदल दिया। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में 20-25 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे पहले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस में आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि इंजन में खराबी के बाद इसमें आग लगी थी।