girl student ask question from police officer over unnao case survivor accident
बाराबंकी। बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत जिलेभर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहीं रैलियां तो कहीं गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी जा रही है। इसी को लेकर बुधवार को बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी। एएसपी ने कहा कि बालिकाएं सजग रहें और अगर उनके साथ कुछ गलत हो तो उसकी जानकारी तुरंत टोलफ्री नंबर पर दें। इतने में ही वहां बैठी एक छात्रा का डर छलक कर सामने आ गया।