सोलापुर. तेज बारिश की वजह से महाराष्ट्र के सोलापुर जिले मध्य में स्थित करमाला कस्बे में एक तीन मंजिला इमारत के निचले तल का स्लैब गिर पड़ा। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच है। इस घटना में बैंक के क्लर्क प्रशांत बागल की मौत हो गई।
बैंक के अंदर करीब 15 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अब तक करीब 12 लोगों को निकाला जा चुका है। जिनमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने क्लर्क की मौत की पुष्टि अभी तक नहीं की है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम जारी है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।