हैप्पी लाइफ डेस्क. इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग और कमाई के मामले में सेलिब्रिटीज को एक कुत्ता टक्कर दे रहा है। इसका नाम जिफपॉम है। इंस्टाग्राम पर इसके 90 लाख से अधिक फॉलोअर हैं और अपनी एक पोस्ट से 9.6 लाख रुपए तक कमाता है। जिफपॉम अपनी पोस्ट में कई कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है और इसके नाम कई रिकॉर्ड हैं। कई सेलिब्रिटीज जैसे डैनियन जोनस और सुपरवुमन-लिली सिंह भी इसे फॉलो करते हैं।
जिफपॉम की प्रसिद्धी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसे अमेरिकन सिंगर केटी पैरी ने 2014 में अपने वीडियो "डार्क हॉर्स" में शामिल किया था। बच्चों में इसकी दीवानगी को देखते हुए इसके खिलौने भी लॉन्च किए जा चुके हैं। यह इतना ज्यादा पॉप्युलर है कि इसे इंस्टाग्राम पर सबसे फेवरेट पेट के लिए निकलोडियन 'किड्स चॉइस अवॉर्ड' भी मिल चुका है।
जिफपॉम एक प्रोजेक्ट के शूट के लिए 12 लाख रुपए चार्ज करता है। इसके मालिक का कहना है कि इसकी फैन फॉलोइंग का देखकर समझा जा सकता है कि यह हमसे कितना ज्यादा कमाता होगा। जिफपॉम कई फिल्मों में काम कर चुका है। इनमें अ नाइट इन काउटाउन (2013), सेलेब रिएक्ट (2016) और जैकर सार्टोरियस : हिट या मिस (2016) शामिल हैं।