VG Siddhartha, owner of Cafe Coffee Day, was missing on Monday evening, but his body has now been found. Businessman Vijay Mallya tweeted about VG Siddhartha. Mallya told that government agencies and banks of India responsible for VG Siddharth incident. Mallya has said that government agencies and banks can make anyone feel hopeless and restless.
कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे, लेकिन अब उनका शव मिल चुका है । कारोबारी विजय माल्या ने वीजी सिद्धार्थ को लेकर ट्वीट किया है । माल्या ने वीजी सिद्धार्थ के साथ हुए घटनाक्रम के लिए भारत की सरकारी एजेंसियों और बैंकों को जिम्मेदार बताया है. माल्या ने कहा है कि सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी को भी मायूस और नाउम्मीद कर सकती हैं.
VGSiddhartha #VijayMallya #CafeCoffeeDay