मिडिल क्लास फॅमिली में जन्में डॉ वार्ष्णेय के जीवन की शुरुआत काफी साधारण रही, इनके पिताजी BHEL भोपाल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। सन 1982 में भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज मेंडॉ वार्ष्णेय ने दाखिला लिया जहां उन्होनें अपनी स्टडीज़ के दौरान 13 गोल्ड मैडल जीते, जिसमें Opathalomology Pathology Surgery और मेडिसिन जैसे कठिन विषय भी शामिल है। इसके बाद 1990 में डॉ वार्ष्णेय ने यूरोप की ओर रुख किया, पहले फ्रांस फिर इंग्लैंड में रहकर इन्होनें GI Surgery और FRCS यानी Fellowship of the Royal College of Surgeons से Specialization पूरा किया। सन 2015 में डॉक्टर साहब नें ppp मॉडल पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आधारित रेडक्रोस एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल की नीव राखी। इनका ये अस्पताल अंतर्राष्ट्रीय मापदंडो पर निर्मित 100 से अधिक बेड वाला सुपरस्पेशियलिस्ट अस्पताल है जहां ICU औरCCU के अलावा क्रिटिकल केयर यूनिट्स भी उपलब्ध है। आइए जानें डॉ वार्ष्णेय के इस हॉस्पिटल के सफर के बारें में।