डॉक्टर चलाता था घी बनाने की अवैध फैक्ट्री, कई ब्रांडों के 800 किलो नकली घी और सामान जब्त

2019-07-30 121

उज्जैन में सिविल अस्पताल के पीछे केलकर परिसर में नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम ने यहां से करीब 800 किलो नकली घी और घी बनाने की सामग्री के साथ घरेलू उपयोग वाले गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. इस अवैध घी की फैक्ट्री को जो संचालित कर रहा था वह वह स्वयं पेशे से एक डॉक्टर है और क्लीनिक संचालित करता है. डॉ केलकर और उसके बेटे नकली घी बनाने का काम करते थे. खाद्य विभाग की टीम ने वनस्पति घी के साथ घी में डालने वाले एसेंस और कई सामग्री जब्त की है.

Videos similaires