नौकरी के लिए सऊदी अरब गए यूपी के युवक बांधकर पीटे गए, वीडियो में लगाई PM मोदी से गुहार

2019-07-30 3

watch video: 7 youth stranded in Saudi Arabia wants to return india


मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव के कुछ युवक नौकरी के लिए सऊदी अरब गए थे। वहां उन्हें बंधक बना लिया गया। उसके बाद बेरहमी से सबको पीटा गया। किसी तरह उन्होंने अपना वीडियो बनाया और उसके जरिए खुद की स्वदेश वापसी कराने की गुहार लगाई। वीडियो में एक युवक आनंद ने मारपीट किये जाने और सड़क पर पिछले 7 दिनों से भीख माँगकर पेट भरने की बात कही। अन्य युवक भी प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते देखे गए। उनके साथ मारपीट हो रही है। सउदी में फंसे फतेहपुर से मुकेश तिवारी,बलरामपुर से रजबुद्दीन,सीतापुर से नौरद्दीन,उन्नाव से राहुल सक्सेना,सचिन सक्सेना,प्रमोद कुमार सक्सेना भी शामिल हैं।
watch video: 7 youth stranded in Saudi Arabia wants to return india


मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव के कुछ युवक नौकरी के लिए सऊदी अरब गए थे। वहां उन्हें बंधक बना लिया गया। उसके बाद बेरहमी से सबको पीटा गया। किसी तरह उन्होंने अपना वीडियो बनाया और उसके जरिए खुद की स्वदेश वापसी कराने की गुहार लगाई। वीडियो में एक युवक आनंद ने मारपीट किये जाने और सड़क पर पिछले 7 दिनों से भीख माँगकर पेट भरने की बात कही। अन्य युवक भी प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते देखे गए। उनके साथ मारपीट हो रही है। सउदी में फंसे फतेहपुर से मुकेश तिवारी,बलरामपुर से रजबुद्दीन,सीतापुर से नौरद्दीन,उन्नाव से राहुल सक्सेना,सचिन सक्सेना,प्रमोद कुमार सक्सेना भी शामिल हैं।

Videos similaires