व्यापारियों ने लगाए 'हमारी भूल कमल का फूल' के पोस्टर

2019-07-30 449

इंदौर. जयरामपुर कॉलोनी से लेकर गोराकुंड चौराहा तक की सड़क को चौड़ी किए जाने का विरोध व्यापारियों द्वारा जारी है। मंगलवार को भी व्यापारियों ने निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सीतलामाता बाजार में हमारी भूल कमल का फूल के पोस्टर भी लगाए गए।

Videos similaires