Over 2,400 students have dropped out from the 23 Indian Institutes of Technology (IITs) in the last two years, with over half of them belonging to the general category. These dropouts are both at the undergraduate and postgraduate level.Watch video,
आईआईटी में पिछले दो सालों में 2461 छात्रों ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ी है. इसमें 1290 छात्र सामान्य वर्ग और 1171 छात्र आरक्षित वर्ग के शामिल हैं. आईआईटी में बीच में पढ़ाई छोडने वाले छात्रों की संख्या बीटेक की बजाय एमटेक व पीएचडी प्रोग्राम की है. क्योंकि वे नौकरी मिलने के चलते अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ जाते हैं. वीडियो में जानें क्या है इसके पीछे की वजह ?
#IIT #Students