बॉलीवुड डेस्क. 29 जुलाई को संजय दत्त के 60 वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म KGF:2 से उनका लुक जारी किया गया है। संजय इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाएंगे जिसका एक स्केच मेकर्स ने जारी किया है।मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लुक रिलीज करते हुए लिखा-पेश है #MotherOfAllCollisions संजय दत्त अधीरा के रूप में। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं सर।