Watch video: Youth behavior like animal in Gujarat, shocking News
भुज। गुजरात में भुज के अदानी जी. के. अस्पताल में एक अजीब सा वाकया हुआ। यहां एक मरीज अपने दोनों पैर और हाथों को जमीन पर डालकर दौड़ने लगा। वह लोगों को काटने लगा। उसे देख अन्य मरीज घबरा गए। कुछ लोगों ने जैसे ही कहा कि उसे रेबीज का दौरा पड़ा है, तो वहां भगदड़ मच गई। इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स को स्ट्रेचर पर लिटाया जाता है, मगर वह नीचे कूद जाता है और लोगों को काट खाने दौड़ पड़ता है। चार पैरों से उसे दौड़ता देखकर कुछ लोगों ने युवक को काबू करने की कोशिश की। मगर, वह काटने लगा तो उसे छोड़ भागे। वहीं, उस युवक के साथ आए उसके संबंधियों में भी खौफ फैल गया।