श्रीनगर में शहीद हुआ पंजाब का जवान, मां ने दिया बेटे को कंधा, सात महीने के बेटे ने दी मुखाग्नि

2019-07-29 691

funeral of martyr jawan rajinder singh


गुरदासपुर। श्रीनगर के पास माच्छल सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का जवाब देते जिला गुरदासपुर का एक और जवान राजिंदर सिंह जवान शहीद हो गया। राजिंदर सिंह चार साल पहले ही राष्ट्रीय रायफल्स में भर्ती हुए थे और श्रीनगर में तैनात थे। शहीद राजिंदर का अंतिम सस्कार सरकारी सम्मानों के साथ उनके पैतृक गांव पब्बाराली में किया गया। इस मौके शहीद की मां ने बहादुरी के साथ बेटे की अंतिम यात्रा में कंधा देते हुए भारत मां के नारे लगाए। शहीद के भाई और उसके सात महीने के बेटे ने मुखाग्नि देकर शहीद को अंतिम विदाई दी।

Videos similaires