बरसात के मौसम में आए दिन क्षेत्र में बारिश हो रही है और चारों तरफ सीलन है. ऐसे में आग लगाकर भी वस्तुएं आग नहीं पकड़ती, लेकिन यहां अचानक कहीं भी आग दहक उठ़ती है.