राजधानी रायपुर सहित बस्तर में भारी बारिश

2019-07-29 1,013

रायपुर/जगदलपुर. एक बार फिर राजधानी रायपुर सहित बस्तर संभाग में मानसून सक्रिय है। बस्तर में जहां दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, वहीं रायपुर में भी रविवार से शुरू हुई रिमझिम ने तेज रूप ले लिया है और 10 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। बस्तर संभाग में तेज बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जगदलपुर में कई कॉलोनियों में जल भराव हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया। हालात यह हो गए हैं कि कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है। वहीं विधायक और मेयर जायजा लेने के लिए सड़क पर निकले हुए हैं। 

Videos similaires