BSP leader Jasraj Gurjar Murder in Behror Rajasthan
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के जैनपुरवास में सोमवार को कुख्यात बदमाश जसराज गुर्जर उर्फ जसराज पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
वारदात को जसराज गुर्जर के गांव जैपुरवास में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अंजाम दिया गया है। पुलिस घटना को गैंगवार से भी जोड़कर देख रही है। गोली लगने के बाद जसराज को बहरोड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
डीएसपी रामजील लाल ने बताया कि जैनपुरवास के मंदिर के पास सुबह 11 से 12 बजे के बीच की घटना है। लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। बदमाशों ने जैनपुरवास के कुख्यात बदमाश जसराज गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए हैं। मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई है। शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।