patna/couple-uploaded-video-and-told-her-father-i-am-married
पटना। उत्तर प्रदेश के बरेली से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की कहानी अब बिहार में भी दोहराई गई है। बिहार के बेतिया में भी प्रेम विवाह करने के बाद लड़की ने अपना एक वीडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो में कृति कह रही है- पापा, हम शादी कर चुके हैं, प्लीज धमकी देना बंद करिए। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है।