न्यूयॉर्क. अमेरिका के अटलांटा में एक 2 साल के बच्चे के बैगेज चेकिंग मशीन में घुसकर खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले एक महिला अपने बेटे के साथ पहुंची थी। जैसे ही महिला बेटे को छोड़कर टिकट प्रिंट करने काउंटर पर पहुंची, वैसे ही बच्चा प्रतिबंधित क्षेत्र में रखी चालू बैगेज चेकिंग मशीन में घुस गया और सामान के ऊपर से बार-बार अंदर-बाहर आकर खेलने लगा।