शामली. पानीपत के रहने वाले चार भाई दिन दिनों अपने माता-पिता की सतयुग के श्रवण कुमार की तरह सेवा करने के लिए चर्चा में आ गए हैं। चारों भाईयों ने अपने माता पिता कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार का दर्शन कराया व गंगा में डुबकी लगवाई। 130 किमी की यात्रा पूरी कर रविवार को जब चारो भाई शामली पहुंचे तो उन्हें कलयुग का श्रवण कुमार कहने लगे।