कभी भी गिर सकता है हीरो होंडा फ्लाईओवर ! भारी वाहनों की आवाजाही बंद-hero honda flyover is being dangerous close for heavy vehicle in-grugram

2019-07-28 328

गुरुग्राम में जयपुर-दिल्ली हाईवे को हाईवे अथॉरिटी ने अचानक हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर को बंद कर दिया, इससे चौक पर जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. बताया जा रहा है कि गुरूग्राम में कभी भी बडा हादसा हो सकता है और हीरों होंडा चौक का फ्लाईओवर कभी भी गिर सकता हैं हालांकि एहतियातन के तौर पर फ्लाई ओवर पर रात के समय 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक भारी वाहनों पर रोक लगा दी है.

Videos similaires