उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज़ रफ़्तार बस एक बाइक चालाक को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे के वक्त बस में 40 से ज़्यादा यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस के पलटने पर हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बस में मौजूद सभी लोग यूपी के हाथरस के रहने वाले थे जो मथुरा और वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर निकले थे.