अनियंत्रित गैस टैंकर के पलटने से घाटी में रास्ता बंद

2019-07-28 929

कोडरमा. कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर एक गैस टैंकर पलट गया। इसके बाद से टैंकर से एलपीजी का रिसाव जारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस ओर गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। गैस रिसाव बंद होने के बाद ही इस रूट पर यातायात बहाल की जाएगी। हादसे बाद से एनएच-31 पर कई किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की कतार लग गई है।

Free Traffic Exchange