क्यों होती है लिवर में सूजन और कैसे बचें

2019-07-27 556

हेल्थ डेस्क. टीबी के बाद हेपेटाइटिस दुनिया का सबसे बड़ा संक्रमक रोग बन गया है जिससे हर साल 14 लाख लोगों की मौत हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में 32.5 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी और सी से जूझ रहे हैं। 2017 में हेपेटाइटिस के वायरस से संक्रमण के 28.5 लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके 80 फीसदी मरीज ऐसे हैं जो जांच और इलाज की पहुंच से दूर हैं। ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए डब्ल्यूएचओ ने इस साल 28 जुलाई को मनाए जाने वाले हेपेटाइटिस डे की थीम ‘इनवेस्ट इन इलिमिनेटिंग हेपेटाइटिस रखी है। यानी हेपेटाइटिस को खत्म करने के लिए निवेश की जरूरत है। इस साल हेपेटाइटिस डे की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ सुधीर महर्षि से जानिए क्या है हेपेटाइटिस और कैसे निपटें....