शाजापुर. शहर से करीब 7 किमी दूर ग्राम बज्जाहेड़ा के ग्रामीणों के सामने पिछले 15 दिनों से नई समस्या खड़ी हो गई है। बज्जाहेड़ा से बाईहेडा जाने वाले रास्ते के बीच में निकलने वाली चीलर नदी में लबालब पानी भर गया। इसके बाद ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया। इधर, अपनी समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने खुद ही अपने स्तर से समस्या का निपटारा करा लिया। चार ड्रम को बांधकर जुगाड़ की डोंगी बनाई। इन ड्रमों के सहारे ही ग्रामीण अब नदी पार करने में लगे है।